नयी दिल्ली। पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल को दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्री बैजल की नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी । श्री बैजल 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वह शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से अक्टूबर 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं में सुधार और उन्हें मजबूत बनाने के लिए शुरू किये गये जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। श्री बैजल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के समय केन्द्रीय गृह सचिव भी रहे थे। वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।