फरीदाबाद। तीन दिवसीय अन्त: क्षेेत्रीय युवा समारोह का एम. डी. यू. रोहतक में आयोजन हुआ। एम. डी. यू. में कुल पांच जोन हैं पांचों जोन से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने के लिए आये थे। कुल 40 इवेण्ट थे। इसमें डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद 21 ईनाम जीतकर ओवरऑल विजेता का रहा तथा दूसरा स्थान जी. वी. एम. कॉलेज सोनीपत को मिला। कॉलेज के प्रोफेसर मुकेश बंसल ने बताया कि इस समारोह में डी.ए.वी. कालेज ने 24 आइटमों में अपना दावा पेश किया था जिसमें से इस कॉलेज को 10 प्रथम, 5 द्वितीय तथा 6 तृतीय स्थान मिले। डी.ए.वी. कालेज के ओवरऑल विजेता बनने पर 51,000 रूपये तथा चैम्पियनशिप ट्राफी मिली। विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों में विजेता कॉलेज बनने पर कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद दी।

उन्होनें प्रो. मुकेश बंसल डीन इमा और प्रो. सुनीति आहूजा इन्चार्ज इमा, तथा अन्य सभी टीमों के कन्वीनर को इस सफलता पर बधाई दी। जैसे ही विजेता टीम कॉलेज पहुंची, सभी प्रतिभागियों का व सभी स्टाफ मैम्बर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कॉलेज में मिठाई बांटी गई। कॉलेज पहले भी तीन बार विजेता तथा 2 बार उपविजेता रह चुका है। इस अवसर पर प्रो. अरूण भगत, डा.शुभ, डा. सविता भगत, डा. दिव्या त्रिपाठी, प्रो. रवि कुमार, प्रो. संदीप , प्रो. नीरज सिंह, मोनिका कस्त्ुरिया, किरन कालिया ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दी।