लुधियाना। अपनी कार को मॉनसून के लिये तैयार रखना जरूरी है। पानी से भरी सडक़ें, तेज बारिश और ट्रैफिक जाम मॉनसून में किसी भी कार के लिये घातक हैं। भारी बारिश और विजिबिलिटी खराब होने के कारण कार को क्षति हो सकती है, इसलिये सही देखभाल सुनिश्चित करने से कार मॉनसून के लिये उपयुक्त हो जाएगी। ऐसे समय में सभी बड़े कार निर्माता मानसून चेक-अप कैम्प लगाते हैं, ताकि कारों की सही स्थिति सुनिश्चित हो। इस मॉनसून के दौरान टाटा मोटर्स आपकी कार को फिट रखने के कुछ तरीके लेकर आया है। मॉनसून के दौरान स्टार्ट करने से पहले अपने वाहन की जाँच करनी चाहिये, खासकर यदि वह रातभर बारिश में पार्क किया गया हो। इससे आपको कार के किसी भी भाग से होने वाले लीकेज का पता चलेगा। इससे टायर के प्रेशर और हवा निकलने के बारे में भी पता चलेगा। टायर ही कार को सडक़ से जोड़ते हैं, इसलिये उनका सही आकार में होना जरूरी है। टायर के ऊपर का हिस्सा कितना गहरा है, यह जानने के लिये एक रूपये के स्टैंडर्ड सिक्के से परीक्षण किया जा सकता है। यदि यह 1.6 मि.मि. से कम है, तो टायर तुरंत बदल देना चाहिये।भारी बारिश के समय धीमी गति से चलना चाहिये, ताकि सडक़ स्पष्ट दिखाई दे। खतरे का संकेत चालू रहना चाहिये और दिन में भी हेडलैम्प चालू रहने चाहिये। मॉनसून में हाइवे पर जाने से पहले वाइपर का रबर और विंडशील्ड वाशर रिजर्वायर का वाटर लेवल देखना चाहिये। भारी वाहनों के टायरों से निकलने वाली गंदगी से बचना जरूरी है। बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्र पर रूकते समय पार्किंग ब्रेक्स का उपयोग करना चाहिये। ढलान पर हैंडब्रेक का उपयोग करना चाहिये, ताकि कार स्थिर रहे। पहाड़ी क्षेत्र की सतहें इस समय नर्म हो जाती है और इस सरल काम से ऐसे स्थान पर पार्किंग के दौरान वाहन सुरक्षित रहेगा।भारी बारिश में ड्राइव करते समय एयर कंडीशनिंग और रियर डीफॉगर को चालू रखना चाहिये, ताकि पीछे और आगे की विंडशील्ड और खिड़कियों पर कोहरा न जमे। बारिश के दौरान चालक को रिवर्स गियर लगाते समय रिवर्स लाइट चालू रखनी चाहिये, विशेषकर मॉनसून के दौरान धुंधलेपन की स्थिति में। टेल लाइट्स को नियमित रूप से साफ करना चाहिये और उनका सही काम करना जरूरी है, ताकि पीछे के वाहन को गाड़ी दिखती रहे और टक्कर न हो।सभी कूलेंट्स और लुब्रिकेन्ट्स का लेवल नियमित रूप से देखना चाहिये और लेवल पर्याप्त नहीं होने पर कार को तुरंत सर्विस सेंटर ले जाना चाहिये। वाहन में छाता, रेन कोट, फस्र्ट ऐड किट, पीने का पर्याप्त पानी, कुछ सूखा नाश्ता और आपातकालीन संपर्कसूत्र हमेशा होने चाहिये। अंत में, उपरोक्त सुझावों के अलावा ड्राइवर को आपातकाल के लिये मानसिक रूप से तैयार होना चाहिये और उसके पास आकस्मिक योजना होनी चाहिये। इन साधारण लेकिन प्रभावी सुझावों को मानने से आप और आपकी कार मॉनसून के लिए तैयार हो जायेंगे और इस भारी बारिश में भी आप ड्राइविंग का खूब लुत्फ उठा सकेंगे।