वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि उनके पाकिस्तान दौरे का उद्देश्य आतंकवाद के मुद्दे पर वहां की सरकार और नागरिकों को भाषण देना नहीं बल्कि यह बताना था कि अमेरिका किसी भी स्थिति में दक्षिण एशिया से आतंकवाद के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है। श्री टिलरसन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में पाकिस्तान के समर्थन बिना भी अमेरिका इसके खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने बयान को किसी प्रकार की धमकी होने से इंकार करते हुए इसे जमीनी हकीकत करार दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया को लेकर अमेरिकी रणनीति परिस्थितियों पर आधारित होती है। श्री टिलरसन ने कहा कि उन्होंने अपने संदेश में पाकिस्तान को कहा कि वह एक संप्रभु देश है इसलिए उसे स्वयं निर्णय लेना चाहिए कि उसे क्या करना है। श्री टिलरसन ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारतीय नेताओं को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नयी दक्षिण एशियाई नीति से भी अवगत कराया।