काहिरा। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमेरिका के न्यूयाॅर्क में बुुुधवार को हुए ट्रक हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में आठ लोग मारे गये थे और 11 से अधिक घायल हुए हैं।
आईएस ने कल अपने न्यूज पोर्टल ‘अल-नाबा’पर कहा, “यह हमला एक खलीफा के सिपाही ने अंजाम दिया।”हालांकि इस संगठन ने हमले की पुष्टि से संबंधित कोई सबूत नहीं दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में एक ट्रक चालक (सेफुलौ साइपोव )ने हडसन नदी के नजदीक पैदल पाथ पर टक्कर मार कर आठ लोगों के प्राण ले लिए और करीब 11 को घायल कर दिया। हमलावर ट्रक छोड़कर भाग रहा था तो पुलिस ने उसके पेट में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया। हमलावर मूल रूप से उज्बेकिस्तान का है। उसे मैनहट्टन के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने अपने कमरे में आईएस के झंडे लगाए जाने की मांग की।
अमेरिका ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल कहा था कि हमलावर को सजा-ए- मौत दी जानी चाहिए। हालांकि मैनहट्टन के अटॉर्नी ने कहा है कि सबूतों के आधार पर अदालती कार्रवाई में हमलावर को मौत की सजा ही बनती है।