फ़िल्म ‘लवरात्री’ में एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाने के लिए तैयार आयुष शर्मा फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए वडोदरा पहुंचे | आयुष इससे पहले फ़िल्म के निर्देशक अभिराज मिनवाला के साथवडोदरा की रैकी में शामिल हो हुए थे और अब शहर में फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है।
गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामे की प्रेम कहानी का आगाज़ नवरात्रि के शुभ अवसर से शुरू होता है। “लवरात्री” के साथ आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरू कर रहे है। दोनो नए कलाकर अपनी पहली फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है और अक्सर उन्हें जिम और डांस क्लास के बाहर देखा जाता है।
हाल ही में रिलीज हुए, फ़िल्म के पोस्टर में आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन अपने हाथों में डांडिया थामे हुए नज़र आ रहे है। वही फ़िल्म के इस पोस्टर को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। “लवरात्री” नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है।