जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्पष्ट किया है कि जब तक केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को 18 नवम्बर 2017 को लिखे पत्र में दिये गये सुझावों पर अमल नहीं हो जाता तब तक राज्य में पदमावती फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त पत्र में मुख्यमंत्री ने यह सुझाव दिया था कि पद्मावती फिल्म एवं इसके कथानक पर प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और समाज के प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि राजपूत समाज की भावनाएं आहत ना हों।
राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कर्नाटक गई मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को आज अवगत कराया कि फिल्म वितरकों द्वारा स्वेच्छा से ही पद्मावती फिल्म के वितरण को स्थगित कर दिया है।
श्रीमती राजे ने यह स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित रखना राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर हालत में बहाल रखा जाएगा।