इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वन-डे मैच के लिए शहर तैयार है। इसी के साथ मैच कि टिकटों की बिक्री भी आज से ही शुरू हो जाएगी। मैच के ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 15 व 16 सितंबर को वेबसाइट टिकटजिनी.इन (www.ticketgenie.in) से होगी।
यह बिक्री सुबह 11 बजे से उस दिन का कोटा खत्म होने तक रहेगी। वहीं दर्शक टिकट काउंटर से 19 व 20 सितंबर को होलकर स्टेडियम से खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम 2 टिकट ही खरीद सकेगा।
टिकट खरीदने के लिए आप http://www.ticketgenie.in/ind-aus-indore पर जाकर सीधे टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप टिकटजिनी की ऐप डाउनलोड करके भी टिकट बुक कर सकते हैं।
एमपीसीए ने 2015 में हुए पिछले वन-डे मैच की तुलना में टिकटों की कीमतें 15 से 20 प्रतिशत बढ़ाई है। साथ ही जीएसटी के चलते दिन-रात के इस मैच के कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। इसका न्यूनतम टिकट 250 रुपए और अधिकतम 5120 रुपए की रखी गई है।