सुलेमानिया। ईरान और इराक की सीमा पर रविवार रात भीषण भूकंप से दहल गई। रात करीब 9.18 बजे आए इस भूकंप में अब तक 129 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं सैंकड़ो घायल हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों से साफ होता है कि किस तरह भूकंप की दहशत से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भाग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम में भूकंप से 61 लोगों की जान गई है और 300 से ज्यादा घायल हैं। भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ईरान के कर्मनशाह प्रांत के गवर्नर के अनुसार हम फिलहाल तीन इमरजेंसी राहत कैंप लगाने में लगे हैं। भूंकप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर कर्मनशाह का कस्र-ए-शिरिन है।