फरीदाबाद। शहर के सेक्टर 23 ए का रहने वाला ऋषि ज़ी टी वी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम सा रे गा मा पा लिटल चैम्पश् के ग्रैंड फिनाले में अपनी डांस परफॉरमेंस करेंगे। इस कार्यक्रम को रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होगा। सा रे गा मा पा लिटल चैम्पश् के ग्रैंड फिनाले में डांस इंडिया डांस सीनियर सीजन 6 के पार्टिसिपेंट को खास परफॉरमेंस के लिए बुलाया गया है। अगले महीने ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीनियर सीजन 6 में दिल्ली ऑडिएशन से सेलेक्ट हुआ है, और अब टॉप 36 तक अपना जगह बना चुका है। वर्ष 2012 में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम डांस इंडिया डांस (डी आई डी) सीजन 2 में टॉप 8 तक 7 जगह बना चुका है। इसी शो में उससे दो बार बेस्ट परफ़ॉर्मर का अवार्ड मिल चुका है। इस शो के दौरान बड़े-बड़े स्टार के साथ परफॉर्म कर चूका है। अन्य रियलिटी शो हिंदुस्तान के हुनरवाज, चक धूम धूम, जैसे रियलिटी शो में भी परफॉर्म कर चुका है। ऋषि डी ए वी शताब्दी कॉलेज का बी ए प्रथम वर्ष का छात्र है। इनकी इस सफलता के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा और कल्चरल एक्टिविटी इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल और कॉलेज के अन्य स्टाफ ने बधाई दी। सरोज कुमार ने बताया कॉलेज के छात्रों में एक खुशी का माहौल है, उनके बिच का एक छात्र टीवी पर परफॉर्म करेगा। ऋषि के पिता जगपाल सिंह एक निजी कंपनी में काम करते है, सरोज कुमार ने बताया कि बचपन में ही ऋषि की मां मंजू का एक एक्सीडेंट में स्वर्गवास हो गया था। ऋषि अपने मां के सपना को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा है। चार साल की छोटी उम्र में ही उसकी मां ने डांस क्लास में एडमिशन दिलवा दिया था। उसकी मां एक अच्छे डांसर के रूप में देखना चाहती थी। ऋषि अभी श्यामक डाबर अकादमी मुंबई से भी डांस की ट्रेनिंग ले रहा है।