मुंबई। गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण हाल ही में रायपुर एयरपोर्ट पर एक एयरलाइन स्टाफ पर चिल्लाते हुए कैमरे में कैद हुए। वे वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर को अभद्र भाषा में बात करते हुए दिख रहे हैं। वह वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि जो चाहते हैं वे कह सकते हैं। उनका दावा है कि यह घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त के साथ वीडियो शूट कर रहे थे।
वीडियो में आदित्य इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ को कहते दिख रहे हैं, “यहां 10 लोग हैं और सब देख रहे हैं। पहले तुमने बोला कि गाली मत दो और उसी के बाद मैंने गाली दी है। तुमने बोला कि मुझे गाली देने का हक नहीं। मैं बोलूंगा जो मुझे बोलना है। उन्होंने कहा, ‘पता है कि सब यहां खड़े हुए हैं लेकिन तुम ही इसको पर्सनल बना रहे हो। मैं तुम्हें शुरुआत में गाली नहीं दे रहा था। मैं अपने दोस्तों के साथ वीडियो बना रहा था और मैं जो चाहूं वो बोल सकता हूं।’
इतना ही नहीं आदित्य ने गुस्से में यह तक कहा, ‘तुम मुझे चढ़ने नहीं दोगे तो मैं तुमको मुंबई में देख लूंगा क्योंकि कभी न कभी तो मैं मुंबई पहुंचूंगा ही। फिर देख लेंगे। तेरी चड्डी नहीं उतारी न मैंने तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं।’