“ए जेंटलमैन: सुंदर, सुशील,रिस्की” में पहली बार जैकलीन फ़र्नान्डिस एक्शन अवतार में नज़र आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने जैकलीन उर्फ काव्या का एक्शन वीडियो जारी किया है, जिसमे अपने एक्शन से अभिनेत्री ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। जैकलिन उर्फ सेक्सी काव्या इस वीडियो में हमे ऐसे रिस्क से रूबरू करवाएंगी जिसे पहले कभी नही देखा गया। अभिनेत्री पहली बार धमाकेदार एक्शन करती हुई नज़र आएगी। अपनी इस उत्साह को व्यक्त करते हुए जैकलीन ने कहा,”ए जेंटलमैन में मैं भाग्यशाली थी क्योंकि मुझे वास्तव में बंदूक पर हाथ आजमाने का मौका मिला।” जैकलीन को एकसाथ दो बंदूकों का इस्तेमाल कर अपना एक्शन दिखाना था। जैकलीन के एक्शन के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा,”एक्शन करते समय जैकी काफी खूबसूरत लग रही है। एक ऐसी लड़की जिसने एक नही बल्कि दो बंदूकों के साथ एक्शन कर, हर कोई हैरान है ।”
“ए जेंटलमैन: सुंदर, सुशील,रिस्की” गौरव और ऋषि के जीवन में उत्पन हुई गलत पहचान और रोमांच के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आएगी। इस फ़िल्म में जैकलिन और सिद्धार्थ के बीच उम्दा केमिस्ट्री का बेहतरीन नमूना देखने मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर और दिल जीत लेने वाले गानों ने दर्शकों के बीच अनगिनत प्रत्याशा उत्पन्न कर दी है।