श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पम्पोर के समीप श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अाज सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिससे तीन जवान शहीद हो गये और एक अन्य घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता से कहा, “हमनें तीन जवान खो दिये।” उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से पम्पोर के मुख्य बाजार पर सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। चश्मदीदों ने बताया कि सेना का काफिला यहां से गुजर रहा था तभी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी। लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे और राजमार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। इस हमले की अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस वर्ष यह चौथा हमला है। मौके पर मौजूद एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि सेना और सड़क खोलने वाली पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी भागने में सफल हो गये। जब उनसे पूछा गया कि घाटी में हाई अलर्ट होने के बावजूद राजमार्ग पर हमला हो गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है कि आतंकवादी कैसे आये।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं।