श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मारकर घायल कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने कल रात शोपियां शहर के बाहरी इलाके में नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता के एसपीओ आशिक हुसैन को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें श्रीनगर भेज दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले हमलावर वहां से फरार हो गये।