श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। जिले में आज सुबह आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये और ताजा जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान अभी जारी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों को रोकने के लिए बांदीपोरा जिले में इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है। आतंकवादियों की तलाश के लिए लगायी गयी घेरेबंदी की ओर प्रदर्शनकारी जब बढ़ने लगे तब सुरक्षा बलों ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गये और हल्का बल प्रयोग किया गया।