नयी दिल्ली। दिल्ली में अपनी खोई राजनीतिक जमीन हासिल करने में जुटी कांग्रेस को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके दो बार विधायक रह चुके सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये।
आप के दिल्ली संयोजक एवं श्रम मंत्री गोपाल राय तथा पार्टी नेता आशुतोष की मौजूदगी श्री बिट्टू ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए श्री बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब, अमीर और समाज के सभी तबकों के लिये काम कर रही है। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल होने का निर्णय लिया। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी माने जाने वाले श्री बिट्टू 2002-03 के दौरान पार्षद और 2003 से 2013 तक लगातार दो बार तिमारपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे। वर्तमान में वह करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे।