फरीदाबाद। सेक्टर-15ए में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवक एक किशोरी से जर्मन शैफर्ड नस्ल का कुत्ता छीनकर भाग गए। किशोरी सुबह कुत्ते को टहलाने के लिए घर से बाहर लाई थी। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-15ए निवासी कमल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पूजा सुबह कुत्ते को टहलाने के लिए घर के बाहर लाई थी। वह कुत्ते की जंजीर पकडक़र उसे टहला रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा, जबकि दूसरे ने पूजा के हाथ से कुत्ते की जंजीर छीन ली। इसके बाद दोनों युवक कुत्ते को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गए। कुत्ता करीब सात माह का था। बता दें कि जर्मन शैफर्ड नस्ल का कुत्ता उम्दा माना जाता है। इसकी कीमत 15 से 50 हजार तक होती है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।