चिड़ावा। चिड़ावा सहित 4 समितियों के 840 किसानों को 3करोड़ 10 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये। राजस्थान सरकार की फसली ऋण माफी योजना 2018 के अंतर्गत आज चिड़ावा में विवेकानंद चौक स्थिति स्वामी हरिदास सेवा सदन में शिविर लगाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री अनुसूचित आयोग के चैयरमेन सुंदरलाल थे।