विजय न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली। नवज्योत धार्मिक युवा क्लब की ओर से 5 नवम्बर 2017 को स्थान सी-5/35, इंडस्ट्रियल एरिया कीर्ति नगर में सातवाँ विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। जिसमे विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पाल गौतम (जल व महिला समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार ), अतिविशिष्ट अतिथि महाशय धर्मपाल गुलाटी जी चेयरमैन एम.डी.एच. मसाले, मुख्यअतिथि शिवचरण गोयल विधायक मोतीनगर विधानसभा, अतिथि संदीप भारद्वाज, अध्यक्ष दिल्ली मार्बल डीलर्स एसोसिएशन (रजि.), भूपेंन्दर वशिष्ट उपाध्यक्ष रोहणी जिला आप ट्रेड विंग, व प्रेम अरोडा अध्यक्ष खारी बावली एसोसिएशन आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाशय धर्मपाल गुलाटी जी द्वारा शाम 6 बजे से विशाल यज्ञ (हवन) का कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित 21 जोड़ो को बड़े आदर भाव के साथ यज्ञ (हवनकुंड) के समक्ष बैठकर अपने हाथों से हवन किया ! यज्ञ (हवन) समाप्त होने के पश्चात लोगों ने धर्मपाल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का फूल-मालाओं, मोती की माला व शाल आदि पहनाकर स्वागत किया गया। महामाई का गुणगान भगवत किशोर एंड पार्टी ने की जिसमें भक्ति से संबंधित सुन्दर-सुन्दर भजनों एव राधा-कृष्ण, माँ काली, हनुमान, साईं आदि की झाकियों का भी लोगों ने शान्ति पूर्वक बैठकर आनन्द लिया। जागरण में अपार जनसमूह उपस्थित था जिसमे माताएँ-बहने बच्चे-बुजुर्ग हजारों की संख्या बैठकर इस भक्ति भरी महफ़िल का लोगों ने खूब लुप्त उठाया। मंच का संचालन संदीप भारद्वाज ने स्वयं किया कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के कृष्ण, राजकुमार, मुनीब, कुलदीप, अनिल,सन्नी, विनोद, अर्जुन, जीतू, दीपक, सुरेन्दर तिवारी, प्रदीप पाल, राजेंदर जोशी, शैम्, इन्द्रजीत, नकुल, मोंटू, विजय मिस्त्री, कन्हैया, सुग्रीव, अजय, चौधरी साहब, दीपक, अनुराग, रोशन, राज, सुरेश, आकाश, प्रीतम, अरविन्द, अशोक, निखिल, आकाश, यश, सूरज, ट्विंकल अदि लोग उपस्थित थे। जागरण पश्चात विशाल भंडारे का अयोजन किया गया।