चण्डीगढ़। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को पहले राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाने और अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कि 23 सदस्यों वाली कमेटी में कुमारी शैलजा को सदस्य बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हरियाणा ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि कुमारी शैलजा सिरसा व अंबाला लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद व केंद्रीय मंत्री रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुमारी शैलजा का लम्बा अनुभव व साफ छवि को देखते हुए उन्हें राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन व राष्ट्रीय कार्यसमिति में महत्वपूर्ण पद दिया है, जो सराहनीय है। जबकि कुमारी शैलजा की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान हैं।