लुधियाना। इमरजेंसी मे जिन्होने लोकतंत्र के लिए कुर्बानिया दी आज उनकी बदौलत हम देश मे सब से बडी सत्ता पर सेवा कर रहे है। यह शब्द पंजाब भाजपा केे प्रदेश अध्यक्ष श्वेता मालिक ने जिला भाजपा के अध्यक्ष रविनर्द अरोडा की अध्यक्षता मे इमरजंसी में जेल काटने वाले कर्मठ कार्यकर्तों के सन्मान समारोह में बोलते हुऐ प्रगट किये। उन्होने कहा कि इमरजंसी में कांग्रेस द्बारा जो अत्याचार किये उससे हम और मजबूत हुए है। हमने यहाँ जमीन नहीं छोडी,वहीं जनता ने कांग्रेस को जमीन दिखा दी । मालिक ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा की 1984 के दगे कांग्रेस की घटिया करगुजरी का प्रणाम थे। उन्होंने पंजाब को भी कॉग्रेस मुक्त करने का अहवान किया। इस अवसर पर दयाल सिंह प्रवीण बंसल,जीवन गुप्ता,रेणु थापर,अनिल सरीन,केवल कुमार जनार्दन शर्मा इत्यादि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर इमरजंसी में जेल काटने वाले कर्मठ कार्यकर्तों श्री रमेश शर्मा, प्रेम चंद दुग्गल,सतपाल गोसाई,बजरंग लाल खत्री,राधे शाम खत्री,अर्जुन दास खत्री,तरसेम लाल जैन,सतपाल भाटिया, इंदरजीत वर्मा,जगदीश लाल बिंद्रा,बनवारी लाल चौहान,यशपाल ठाकुर,विहारी लाल सिंगल,मस्तान चंद कपूर,देवराज शर्मा,सुधामा तिवरी,हाकिम शाम दास,सातपाल भंडारी,रमेश महाजन,प्रेम महाजन,को सन्मानित क्या गया।युवा मोर्चा के द्बारा घंटाघर चौक से स्कूटर ,मोटर साइकिल रोष रैली में कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते हुऐ श्वेत मलिक को गुरु नानक देव भवन तक लेकर आए । इसअवसर पर कमल जेटली,जतिंदर मित्तल,रजनेश धीमान,सतपाल, परमिंदर मेहता,पुष्पिदर सिंगल,संजय कपूर,साक्षी जुल्का,कांतिन्दू शर्मा,उपिंदर कौर,पंकज जैन,डॉ निर्मल नय्यर,डॉ सतीश शर्मा,डॉ कनिका जिंदल,महेश शर्मा,मंजीत संबु ,राजिंदर खत्री इत्यादि उपस्थित थे।