
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बडख़ल का प्रभारी नियुक्त किए जाने के पहले दिन ही इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने गांव अजरोंदा में जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है, जिसमें बड़े स्तर पर जुआ खिलाया जाता था। छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने जुआ खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1.37 लाख रुपये जुआ की रकम बरामद की गई। आरोपियों की पहचान ओल्ड फरीदाबाद निवासी हिमांशु, पलवल निवासी कपिल कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, अमित गोपाल, सारन निवासी सुनील कुमार, डबुआ कॉलोनी निवासी राकेश, सेक्टर-22 निवासी नीतिश के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने मंगलवार शाम को ही क्राइम ब्रांच बडख़ल में पदभार संभाला था। रात में उन्हें गांव अजरोंदा के एक घर में जुआ चलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी की। मौके से कई लोग भाग गए, जो हाथ आए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि आरोपी हर रोज ठिकाने बदल बदलकर जुआ खिलाता था। जुआ खेलने के लिए फरीदाबाद के अलावा पलवल से भी युवक पहुंचते थे। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है।