बेंगलुरु। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा संयुक्त अरब अमीरात में टी-10 लीग (टेन क्रिकेट लीग) में खेलते नजर आएंगे।
इस लीग में टीम पंजाबी, टीम पख्तून, टीम मराठा, टीम बांग्लास, टीम लंकंस, टीम सिंधी और टीम केरट्सि सहित अन्य टीम भी हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अफरीदी टीम पख्तून के कप्तान होंगे।
पख्तून टीम के मालिक हबीब खान ने कहा- मैं शाहीद अफरीदी को टीम में शामिल कर खुश हूं। वह विश्व के महान क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका मेरी टीम का नेतृत्व करने से पख्तून मजबूत बनेगी।
इस लीग में 90 मिनट के मैच में 10-10 ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग की शुरुआत 21 दिसंबर से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जिसका समापन 24 दिसंबर को होगा।
टी-10 लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा- हम टी-10 के प्रारूप को लाकर खुश हैं और 90 मिनट के इस खेल में तेजतर्रार क्रिकेट देखने को मिलेगा। यह लीग दक्षिण एशियन अवधारणा पर आधारित है।