जयपुर। महाप्रबंधक–श्री टीण्पीण् सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 50वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवेए प्रधान कार्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के अलावा चारों मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक व अन्य रेल यूनिटों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार बैठक में सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि संघ की राजभाषा हिंदी को सुदृढ बनाना हमारी नैतिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारी है। हमें अपना सरकारी काम–काज हिंदी में करना चाहिएए जिससे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हम प्राप्त कर सके। सभी विभागाध्यक्षों को अपने–अपने विभागों की वैबसाईट को हिंदी–अंग्रेजी दोनों भाषाओं में करने के साथ–साथ उसे समय–समय पर अपडेट करने के निर्देश भी दिये। कंप्यूटरों पर हिंदी का अनुप्रयोग बढाने के लिए महाप्रबंधक ने कहा कि हमें नई विकसित तकनीकी की उपयोग करना चाहिएए जिससे आसानी से हम हिंदी में काम कर सकते है। बैठक के पश्चात प्रेमचंद की जीवनी का वीडियो प्रदर्शन किया गया।