नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि बढ़ती लोकप्रियता की बदौलत अब खादी गरीबों और बुनकरों के जीवन में आमूल-चूल बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का जरिया बन गया है। श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात ’ में कहा कि पहले ‘खादी फाॅर नेशन’ था फिर यह ‘खादी फाॅर फैशन’ बना और अब ‘खादी फाॅर ट्रांसफार्मेशन’ बन गया है और गरीबों एवं बुनकरों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का माध्यम बनकर उभरा है। यह ग्रामोदय में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। खादी की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकबाले इस वर्ष खादी और हस्तशिल्प की कुल बिक्री में करीब 90 प्रतिशत वृद्धि हुई है। दिवाली के दौरान खादी गिफ्ट कूपन की बिक्री में लगभग 680 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। गत 17 अक्तूबर को ‘धनतेरस’ के दिन अकेले दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपये की रिकार्ड बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा बड़ी संख्या में बुनकर एवं ग़रीब तथा हथकरघा पर काम करने वाले परिवारों को मिला होगा ।