
फरीदाबाद। पटाखे जलाने से मना करने पर घर में घुसकर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा व उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। घायल अवस्था में श्री शर्मा को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब सवा 11 बजे के करीब नंगला एनक्लेव पार्ट टू में कुछ युवक पटाखे जला रहे थे। जिस पर वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। जिस पर वह नहीं माने और एकत्र होकर श्री शर्मा के घर पर लाठी-डण्डों हमला बिजेन्द्र शर्मा, उनकी पत्नी श्रीमती रीना शर्मा को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में 9 लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 452, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आठ आरोपियों मनोज, जगबीर, बॉबी, गुल्लू पुत्रान श्यामलाल, श्यामलाल पुत्र नकसेद मौर्या निवासी नंगला एंक्लेव पार्ट-2 तथा कैलाश पुत्र महंगी राम निवासी नंगला पार्ट-2, रामप्रसाद पुत्र कैलाश व विपिन पुत्र कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल बिजेंद्र शर्मा को बादशाह खान अस्पताल पहुंचे विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने इस घटना की कडी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।