मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल में डॉ0 सर्वपल्ली राध कृष्णन का जन्मदिन ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया गया। स्कूल ने शिक्षक दिवस केअवसर पर बच्चों को सीख देने के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया। जिसमें सिंगापुर के मोटिवेशनल स्पीकर हितेष रामचंदानी और विक्की वासवानी ने जीवन की समस्याओं को समझ कर उन्हें सुलझाने की सलाह दी। लेक्चर में वक्ताओं ने बच्चों व बड़ों को अपना शिकार बना रहे ब्लू व्हेल्स गेम से बचने की सीख दी। मोटिवेशनल स्पीकर हितेष ने छात्रों को मुश्किलों से निपटने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एसवी शर्मा ने कहा कि बच्चों को सदैव गुरुओं का आदर करना चाहिए।