लुधियाना। वार्ड 41 में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रेशम सिंह सगू के प्रयासों से किया गया। जिसमें पुलिस डवीजन 6 के पुलिस प्रभारी जसविंदर सिंह खैहरा के सहयोगी एडिश्रल एस एच औ वरिंदर कुमार,हवलदार भुपिंदर सिंह, राजविंदर सिंह ने मीटिंग में पहुंच कर इलाका निवासीयों को पेश आती समस्यों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनको यह भरोसा दिलाया कि इलाके भर में अमन कानून की स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए उन सभी का ही सहयोग जरूरी है। जब भी आपको कोई शकी व्यक्ति या वस्तू दिखाई दें तों आप बिना किसी डर व घबराहट के पुलिस को सूचित करे ताकि शांति बनी रह सकें। उन्होंने नौजवानों को यह भी नेक सलाह दीं कि वह अपनी शक्ति का इस्तेमाल समाज की मजबूती व बेहतरी में लगाए ना कि नशों से अपना व अपने परिवार का नुकसान करे। जिला महासचिव रेशम सिंह सगू ने बताया कि आने वालें दिनों में नशों के खिलाफ जागरूकता मुहिम की शुरूआत करने के तहत अलग अलग इलाकों में विशेष तौर पर सैमीनारों का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को यह बताया जा सके कि नशें उनके जीवन व समाज के लिए किस हद तक घातक साबित हो सकते है। इस मीटिंग में एडिश्रल एस एच औ वरिंदर कुमार को विशेष तौर पर इलाका निवासीयों की तरफ से सम्मानित करते हुए हर संभव सहयोग देेने का भी वायदा किया। इस अवसर पर उद्योगपति सुरजीत सिंह बसंत, सुखविंदर सिंह दहेले, गुरमीत सिंह लाल किंग, नारको सैल के चेयरमैन सुरिंदर सिंह, इकबाल सिंह रियात, अमरजीत शर्मा ,जगदीप सिंह लोटे, जगदीप सिंह दीपा,पाल सिंह मठाडू,सुरजीत कुमार, रजिंदर भाटिया, जसबीर ङ्क्षसह दहेले, भजन सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खी, संतोख सिंह, राजविंदर सिंह, भुपिंदर सिंह, राजीव शर्मा, संजू, पर्मजीत सिंह पम्मा, तरलोक सिंह, गुरदेव सिंह गोसाई,महिंदर सिंह, रूपिंदर कौर, सतविंदर कौर, तेजिंदर कौर, गगनदीप कौर, मनोहर सिंह आदि उपस्थित थें।