जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद अब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। खबरों के अनुसार अंधेरे का फायदा उठाते हुए शनिवार अल सुबह आतंकियों ने पुलवामा स्थित जिला पुलिस लाइन पर हमला कर दिया है जिसमें 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है वहीं 2 पुलिसकर्मी और 2 सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 4.30 बजे आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन पर गोलियां बरसाना शुरू किया। इस फायरिंग में 4 जवान घायल हुए। मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया। जानकारी के अनुसार 2-3 आतंकी मौके पर छिपे हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।