श्रीनगर। आतंक से दहल रहा जम्मू-कश्मीर शनिवार को भूंकप के झटकों से हिल गया। खबरों के अनुसार यहां सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। अब तक इस भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे था। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए और सुरक्षित जगहों पर पहुंचे। डरे हुए लोग काफी देर अपने घरों से दूर रहे। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।