जयपुर। रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से जयपुर स्टेषन पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा गया। गाड़ी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस के जयपुर स्टेषन के प्लेटफार्म नं. 04 पर आगमन के दौरान उप निरीक्षक हरीष कन्नौडिया व काॅन्स्टेबल सुरेष कुमार ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देखा जो घबराया हुआ व संदिग्ध लग रहा था, जिसे रोककर पूछताछ की तो वह भागने लगा उसे पकड़ कर उसकी तलाषी ली तो उसके पास 09 प्लास्टिक बैग मिले जिन्हें खोलने पर देखा तो उसमें गांजा था। कुल 09 पैकेट में गांजे का वजन करीबन 18 किलो 500 ग्राम था। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम सुधाषु शेखर झां निवासी ब्रहमापुर जिला बाका, बिहार बताया तथा गांजे को वह भुवनेष्वर से लाया था और उसे दिल्ली जाना था। सुधाषु शेखर झां को गांजे के पैकेट के साथ राजकीय पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया।