लम्बे समय से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया है. जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर प्रमोद कुमार के अनुसार जेएनयू में 2018-19 के लिए अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा मई-जून में नहीं दिसम्बर 2017 में होगी.
ये कदम उन महीनों में तेज गर्मी और दूसरे सभी कॉलेजों में भी प्रवेश परीक्षा के समय को देखते हुए उठाया गया है. इसके चलते बहुत सारे छात्र जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए ठीक से तैयारी नहीं कर पाते थे.
प्रो. प्रमोद के अनुसार परीक्षा 27, 28, 29, और 30 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि नए सत्र के लिए एमफिल और पीएचडी के लिए 720 सीट, बीए फॉरेन लैंग्वेज के लिए 459, एमए, एमएससी के लिए 1118 पर आवेदन लिए जाएंगे.
इसके अलावा पार्ट टाइम कोर्स डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के लिए 240 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे.