विजय न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली। बदरपुर के मीठापुर जैतपुर को लोगों को पिछले 10 सालों से ओ-जोन के नाम परपरेशान किया जा रहा है। आजकल एम.सी.डी के द्वारा सुविधा कुछ नही पर मकान तोड़ने कीप्रकिया जोरो पर है। इसी के विरुद्ध में बदपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में समस्त आर. डब्लू ए. औरसामाजिक लोगो के सहयोग से बहुत ही बड़ी और सफल जन आक्रोश रैली का आयोजित किया गया। इस मौके पर भाई अनिल शर्मा जी ने ओ जोन के बारे में सभी को विस्तार से बताया। वहीबिधायक जी ने कहा की अंतिम सांस तक ओ-जोन की लड़ाई लड़ूगा। इस अवसर पर आर ड्बलू ए केचैयरमेन के के सिंह , हर्ष विहार के प्रधान दुष्यंत,रामशंकर दीक्षित,श्री चंद वोहरा,पवन राही, संजय भाटी,पं कालू राम शर्मा, पं रामनरेश शर्मा, सर्वजीत चौकान सहित हजारो की संख्या में लोग मौयूद थे मानों पिछले 10सालों का गुस्सा सैलाब के रुप में उमड़ा हो। कार्यक्रम के उपरांत विधायक नरायण दतशर्म अपने समर्थको के साथ जैतपुर थाने में गिरफ्तारी भी देने गये।