ट्रुविजन ने लाॅन्च किया 4के पैनोरैमिक अल्ट्रा एचडी टीएक्स55101- 55 इंच के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 68,990 रूपये है
> बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिये 4के पैनोरैमिक अल्ट्रा एचडी वाइडस्क्रीन
> नेटफ्लिक्स, गूगल प्ले स्टोर और यूट्यूब तक आसानी से पहुंच
> आपके लंबे गेम सेशन्स के लिये एंड्राॅयड एयर फ्लाई माउस
> स्क्रीन मिररिंग का आनंद उठाने के लिये मीराकास्ट और झंझटमुक्त ब्राउजिंग का आनंद उठाने के लिये इनबिल्ट वाइ-फाइ
ट्रुविजन, यूरोप की कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स व एप्लायंसेज कंपनी, ने अपने नये 4के पैनोरैमिक अल्ट्रा एचडी टीएक्स55101 स्मार्ट टीवी की पेशकश की है। इसमें एक हाइ-परफाॅर्मेंस इंजन, मीराकास्ट कनेक्टिविटी और हाइ-स्पीड रेस्पाॅसिवनेस की खूबियां हैं। दुनिया भर में उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त तकनीक की पेशकश करने वाली कंपनी ने अपनी नवीनतम पेशकश के जरिये घरेलू मनोरंजन को पुनर्परिभाषित किया है। इस टेलीविजन को ट्रेंडिंग 4के यूएचडी टेक्नोलाॅजी के साथ डिजाइन किया गया है जो कि स्लिम लाइन बेजेल डिजाइन जैसा है। यह टेलीविजन न सिर्फ आपके होम डेकोर की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि आपके लिविंग स्पेस के अनुकूल है। नई टीएक्स55101 में एक उन्नत एलईडी स्टैटिक बैकलाइट टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी असामान्य ब्राइनेटनेस एवं काॅन्ट्रास्ट सेटिंग आपको एक आनंददायक मनोरंजन प्रदान करता है। इसकी ए$ ग्रेड सर्टिफाइड पैनल गहरे ब्लैक के साथ रंगों में निरंतरता की पेशकश करता है एवं पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है। इसकी प्रीमियम क्वाॅलिटी डिस्प्ले पैनल की वजह से स्क्रीन टच करने के कारण कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती है। आप एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में विस्तृत एवं असाधारण पिक्चर क्वालिटी दोनों में ही सर्वश्रेष्ठ आनंद उठा सकते हैं। 1जीबी रैम के साथ एंड्राॅयड 4.4 आरॅपरेटिंग सिस्टम एक प्रमुख भूमिका निभाता है और सभी टीवी अभिप्रेरित एप्प, सर्विसेज और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है। इसकी मीराकास्ट टेक्नोलाॅजी आपको विभिन्न डिवाइसेज एवं गैजेट्स के साथ बाधारहित कनेक्टिविटी प्रदान करती है। 2एचडीएमआइ पोर्ट्स द्वारा समर्थित इस टीवी को आप कम्प्यूटर, गेमिंग डिवाइसेज, डीवीडी एवं अन्य डिवाइसेज के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह टेलीविजन डाॅल्बी डिजिटल साउंड के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। साथ ही रोमांचक गेमिंग अनुभव का आनंद उठाने के लिये उत्कृष्ट स्टीरियो साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
प्रमुख खूबियां
> 4के अल्ट्रा एचडी टेक्नोलाॅजी
> गूगल प्ले स्टोर, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब तक पहुंच
> मीराकास्ट फीचर
> डाॅल्बी डिजिटल साउंड
> एलईडी स्टैटिक बैकलाइट टेक्नोलाॅजी
> एंड्राॅयड एयर फ्लाई माउस
> ए+ ग्रेड सर्टिफाइड पैनल
> 1जीबी रैम के साथ एंड्राॅयड 4.4 आॅपरेटिंग सिस्टम
> 2एचडीएमआइ पोर्ट्स को सपोर्ट करता है
> 1+2 साल की वारंटी
> 68,990 रूपये में उपलब्ध
इस लाॅन्च के अवसर पर श्री सौरभ काबरा, डायरेक्टर- बिजनेस आॅपरेशन्स इंडिया, ट्रुविजन ने कहा, ‘‘टीएक्स551014केयूएचडी स्मार्ट टीवी एकीकृत नवीनतम तकनीक और पावर पैक्ड खूबियों से युक्त एक अन्य उदाहरण है। ट्रुविजन के 4के टीवी के साथ मनोरंजन के नये रूप का रूख करें और भविष्य के लिये तैयार टेलीविजन का आनंद उठायें।‘‘ इसमें कई अन्य प्रीमियम खूबियां भी हैं। टेलीविजन की पेशकश एक हैंडी गैजेट- एंड्राॅयड एयर फ्लाई माउस के साथ की गई है, जो नैविगेशन को आसान बनाता है और आपके गेमिंग अनुभव को बढ़ाता है। एयर फ्लाई माउस हर बार स्क्रीन पर ऐडवेंचर एवं रियल ऐक्शन को बेहतर बनाता है।
इस टेलीविजन पर 2 साल की अतिरिक्त वारंटी दी गई है, जोकि 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के अतिरिक्त है। यह भारत के दक्षिणी एवं पश्चिमी क्षेत्रों के रिटेल बाजारों में 68,990 रूपये की कीमत में आसानी से उपलब्ध है।
ट्रुविजन के विषय में:
ट्रुविजन यूरोप की एक कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स और एप्लायंसेज कंपनी है। इसने 2016 में भारतीय बाजारों में कदम रखा था। ट्रुविजन ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करने की चाहत के साथ दिलचस्प रूप से नये उत्पादों और भारतीय ग्राहकों के लिये अनुभव उत्पन्न करने हेतु निरंतर कार्यरत है। इस ब्रांड के 5 मिलियन से अधिक उत्पादों की बिक्री हो चुकी है और यह दुनिया भर में 25 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच रहा है। इसके द्वारा उत्पादों की उच्चतम गुणवत्ता मानकों और बिक्री पश्चात् सेवा पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो द्वारा उपभोक्ता उत्पादों की एक समग्र श्रृंखला की पेशकश की जाती है। इनमें एलईडी टीवी, होम आॅडियो एवं होम एप्लायंसेज शामिल हैं। ये सभी उत्पाद देश भर के सभी प्रमुख इलेक्ट्राॅनिक स्टोर्स और रिटेलर्स के पास उपलब्ध हैं। ट्रुविजन का उद्देश्य भारतीय ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कीमतों में गुणवत्तायुक्त उत्पादों की पेशकश कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करता है। ट्रुविजन का उद्देश्य बेमिसाल तकनीक और प्रमुख डिजाइंस का इस्तेमाल कर अपनी अग्रणी नेतृत्वकारी भूमिका का विस्तार करना है। यह न सिर्फ तकनीक के शौकीन ग्राहकों के लिये है, बल्कि उन सभी लोगों के लिये है, जो मनोरंजन, आराम और लग्जरी के नये मोड को अपनाते हैं।