हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया1 थर्ड एसी डिब्बा
जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चमी रेलवे के वरि. जन सम्पर्क अधिकारी श्री यषवन्त कुमार शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से दिनांक 01.08.18 से 29.08.18 तक एवं अजमेर से दिनांक 03.08.18 से 31.08.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जं., अकोला जं., भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।