लश्कर गाह, अफगानिस्तान। अफगान और विदेशी सुरक्षा बलों के दस्ते ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान की एक जेल पर आज छापा मार कर कम से कम 30 लोगों को छुड़ाया गया। सेना और प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रांत के नावजाद जिले में जिन लोगों को बचाया गया उनमें 12 वर्ष से कम उम्र के चार बच्चे और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। तालिबान ने इनमे से 20 लोगों को सरकार की मदद करने के शक के आधार पर गिरफ्तार किया था और इनमें से कुछ लोग सेना तथा पुलिस परिवारों से जुड़े थे।
सेना के एक उप प्रवक्ता अब्दुल कादिर बहादुरजायी ने कहा कि जिन लोगाें को बचाया गया है उनमें से छह लोगों के बारे में जांच की जा रही है कि इन्हें किस मामले में जेल भेजा गया था।
तालिबान ने जारी एक बयान में कहा कि जिन लोगों को छुड़ाया गया वे अपराधी थे और उनके खिलाफ लूट, अपहरण, वैयक्तिक विवादों एवं अन्य मामलों में सुनवाई जारी थी।
तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने एक बयान जारी कर कहा उस जेल में दुश्मन का कोई व्यक्ति नहीं था और इसी वजह से जेल की सुरक्षा ज्यादा कड़ी नहीं थी ।