फरीदाबाद। दीपावली पर बाजारों में बढ़ी भीड़ और इस कारण लगने वाले जाम से लोगों की परेशानियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी बंदोबस्त करने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। मंगलवार से पूर्व तक बाजारों में वाहनों की खूब आवाजाही हो रही थी, पर धनतेरस वाले दिन जब बाजारों में लोगों की भीड़ बढऩे लगी, तो अपने-अपने इलाकों की पुलिस ने भी उपाय किए। शहर के सबसे प्रमुख बाजार एनआइटी का एक नंबर और पांच नंबर बाजार, बल्लभगढ़ का मैन बाजार और ओल्ड फरीदाबाद का बाजार हैं। यह परंपरागत बाजार रिहायशी बस्ती में हैं। इस दौरान लोगों का अपने घरों में भी आना जाना रहता है। इसे देखते हुए एक नंबर बाजार में मंगलवार को दिन में थाना कोतवाली पुलिस ने बाजार के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेड्स लगा दिए। इस कारण वाहनों का बाजार में प्रवेश बंद कर दिया गया। उसके बाद ही बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों को कुछ राहत मिली। शाम होते-होते पैदल निकले लोगों से बाजार पूरी तरह से गुलजार नजर आया। एनआइटी में एक नंबर बाजार जाने वाले लोग रोज गार्डन, एनआइटी बस अड्डा, दौलत राम खान धर्मशाला, हार्डवेयर चौक के नजदीक, बाटा चौक पेट्रोल पंप, फावड़ा ङ्क्षसह चौक के पास अपने वाहनों की पार्किंग करके आराम से 10 मिनट में पैदल बाजार पहुंच सकते हैं। इसी तरह से पांच नंबर बाजार में प्रवेश के लिए केएल महता दयानंद कॉलेज के पास, बांके बिहारी मंदिर के पास, केसी सिनेमा के आसपास, चार नंबर सरकारी क्वार्टरों के पास पार्किंग कर सकते हैं। सेक्टर-15 मार्केट के पास गुरुद्वारा परिसर के पास पार्किंग है। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज के अनुसार बाजार में दिवाली की खरीद के लिए जाने वाले लोगों से यह अपील है कि वो अपने वाहनों को खुले में पार्क करके पैदल ही जाएं। इससे उन्हें बाजार में परेशानी नहीं होगी। वाहनों को अच्छी तरह लॉक करके जाएंं।