
लुधियाना। लुधियाना एकता वैलफेयर सोसायटी द्वारा गुरदेव नगर स्थित पंजाबी फिल्म अदाकारा व लेखिका निर्मल ऋषि की और से नाटक मंचन द्वारा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ युवाओं से लेकर घरेलू महिलाओं को जागरूक करने के उदेश्य से सोसायटी की और सम्मानित किया गया। नवदीप सिद्वू ने कहा कि निर्मल ऋषि द्वारा समाज को नई दिशा देना और उसके प्रति ऐसे जागरूक करने की मुहिम सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सोसायटी के नवदीप सिद्वू, सविता अग्रवाल, सृष्टि, कविता, पूजा खन्ना, लव सिद्वू, हेजल, के.एस. ढिल्लों, रोहित बागडियां, परमवीर सिंह, विकास वर्मा आदि उपस्थित थे।