फरीदाबाद। यहां स्थित गांव भैंसरावली के टार्च बेरर्स कान्वेंट स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए करीब 100 पौधो लगाकर स्कूल के प्रांणय में अभिभावकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व अध्यापक को मिठाई वितरित की गई। अभिभावकों को जागरूक करते हुए स्कूल के निदेशक अंजलि कौशिक ने विधार्थी को प्रदूषण रहित पर्व व पौधे के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधालय की प्रिंसिपल रजनी अग्रवाल ने वहां मौजूद अभिभावकों को स्कूल में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को अपने भेदभाव भूलाकर स्वच्छ भारत-स्वच्छ पर्व का नारा दिया। इस अवसर पर ड्राइंग,रंगोली, सजावट,स्कूल में स्वच्छ रहने पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की निदेशक अंजलि कौशिक द्वारा बेहतर,कार्य करने,वाले अध्यापक व छात्रों को पुरस्कृत किया गया।