लाहौर। पनामा पेपर लीक मामले में हटाए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक और करारा झटका लगा है। उनके व परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खाते फ्रीज करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उनसे जुड़ी संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।
शरीफ व उनका परिवार फिलहाल लंदन में है। पूर्व प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के गले के कैंसर का इलाज वहां करा रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वह अब पाक में वापस नहीं लौटेंगे, लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग(एन) का कहना है कि शरीफ व उनका परिवार देश में लौटकर आएगा। उधर, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने समन व संपत्ति अटैच करने के आदेश उनके लाहौर स्थित निवास पर चस्पा करा दिए हैं।
उनके मामलों की सुनवाई कर रही इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को शरीफ, उनकी बेटी मरयम, दामाद सफदर को 26 सितंबर को पेश होने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान व अन्य व्यावसायिक बैंकों को पत्र लिखकर आगाह कर दिया है। इसके साथ अन्य सरकारी अधिकारियों को भी इस बारे में बता दिया गया है।
ब्यूरो ने वित्त मंत्री इशाक डार की संपत्ति भी अटैच करने के आदेश दिए हैं। अदालत से उनके जमानती वारंट भी जारी हुए हैं। गौरतलब है कि शरीफ की पत्नी कुलसुम ने हाल ही में लाहौर से चुनाव जीता था। कैंसर के इलाज के लिए वह लंदन में हैं। वित्त मंत्री इशाक डार भी उनके साथ लंदन के प्रवास पर हैं।