फरीदाबाद। पुलिस कमिश्रर डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाते हुए अपराध शाखा पुलिस एनआईटी ने जहां पांच जुआरियों को दबोचा है, वहीं सीआईए सेक्टर-56 ने अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति तथा वहीं बल्लभगढ सीआईए पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एनआईटी सीआईए पुलिस ने जुआ खेलने आरोप में इंद्रजीत भाटिया पुत्र गिरधारी लाल भाटिया निवासी 2एन.एच., रितेश पुत्र ज्ञनश्याम शर्मा निवासी गांधी कालोनी एन.आई.टी, जलालूदीन पुत्र दीन मौ0 निवासी गांधी कालोनी एन.आई.टी, नरेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी नई कालोनी गांधी नगर, सुनिल कुमार पुत्र रोहताश निवासी बी ब्लाक एस.जी.एम नगर के रुप में हुई है। प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी गांधी कालोनी फरीदाबाद में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे जो विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर छापा मारकर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 1,84,150/-रू0 बरामद किए गए है। वहीं सीआईए सेक्टर-30 पुलिस ने अवैध हथियार सहित भारत उर्फ कालू पुत्र विनोद निवासी मकान नं0 290 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ। सीआईए प्रभारी का कहना है कि आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपी से देशी कटटा 315 बोर बरामद हुआ है। वहीं सेक्टर-56 सीआईए ने रिजवान पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी गांव रिठार जिला नूॅह मेवात को पकडक़र दो मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले सुलझाए है।