फिल्म मोहंजोदारों करने के बाद पिछले कुछ महिनों में पूजा हेगडे की लोकप्रियता और फैन फॉलोविंग बढती जा रहीं हैँ। खुबसुरत और टैलेंटेड अभिनेत्री पूजा हेगडे ने बांद्रा की एक लोकप्रिय डान्स अकादमी से बॉलरूम डान्स सिखने का फैसला किया हैं। चा-चा-चा, जाइव, वाल्ट्ड, रूंबा और सालसा इस तरह के अलग अलग बॉलरूम डान्स फॉर्म्स पुजा हेगडे सिखना चाहतीं हैं। सूत्रों के अनुसार “बहोत कम लोगों को यह बात पता हैं, की पूजा हेगडे एक प्रतिभाशाली नर्तक हैँ। रोज एरियल योगा करने की वजह से उनका फिटनेस स्तर भी काफी अच्छा हैं। इसिलिए वह नया डान्स फॉर्म सिखने के लिए काफी उत्साहित हैं।”
-दिनेश जाला