फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में भाजपा को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब कांग्रेस समर्थित पूर्व पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल व इनेलो के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। इनेलो व कांग्रेस के इस गुट के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इनेलो व कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस गुट में शामिल लोग भी दोनों दलों की राजनीति को पिछले काफी वर्षों से मजबूती देते आ रहे थे। विधायक श्री शर्मा ने उनको भाजपा का पट्टिका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। विधायक श्री शर्मा ने श्री अग्रवाल को आश्वासन दिया है कि भाजपा ने उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस राष्ट्रीय सोच वाली पार्टी है तथा विधायक श्री शर्मा के विकास कार्यों की सोच व भाजपा की राष्ट्रवादी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का वह काम करेगें। इस अवसर पर टिपरचंद शर्मा, वेदप्रकाश गर्ग, भगवान दास, अरूण जैन, सुनील शास्त्री, प्रेम खट्टर, पारस जैन, वेदप्रकाश सिंगला, महेश गोयल राधेश्याम कुकरेजा, महेश मित्तल, राहुल गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, कौशल चंद सैन, टेकचंद, प्रेम मदान, सतपाल भगत जी, मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, पार्षद हरप्रसाद गौड़, राकेश गूर्जर, बुद्धा सैनी तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।