मनोज तोमर/विजय न्यूज ब्यूरो
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और विकास की इस लहर में कोई गांव या गली अछूती नहीं रहेगी, सभी जगह समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र से जनता से जो उन्होंने वायदे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। श्री शर्मा आज क्षेत्र के गांव नरहावली में 15 लाख की लागत से बनने वाली बावरिया चौपाल व 6.43 लाख की लागत से चौपाल का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव के बुजुर्गाे द्वारा इन विकास कार्याे का नारियल फुड़वाकर विधिवत रुप से उद्घाटन करवाया।

वहीं विधायक श्री शर्मा ने गांव नरहावली को ‘सर छोटूराम ग्राम विकास योजना’ में शामिल कर 1 करोड की राशि के विकास कार्य व 25 लाख के अन्य नए विकास कार्य कराने की घोषणा के साथ-साथ गांव मौजपुर मे 24.5 लाख के रास्तों का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट का आभार व्यक्त किया तथा लोगों को विश्वास दिलाया कि पृथला क्षेत्र मे विकास के मामले मे कहीं किसी तरह भेदभाव नही किया जाऐगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पूर्ण आर्शीवाद पृथला क्षेत्र व उन पर है तथा उनकी सोच व कार्यप्रणाली में कोई अन्तर नही है और उन्होंने पृथला क्षेत्र का विकास करवाकर उन्होंने अपने विकासात्मक सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र का चहुुंमुखी विकास ही मेरा एकमात्र ध्येय है और जहां तक विकास कार्याे के लिए ग्रांट्स की बात है तो उसमें मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि गांवों की आपस की खींचतान गांव के विकास में रुकावट पैदा करती है तथा गांव की आने वाली पीढी भी उससे प्रभावित होती है इसलिए ग्रामवासियों को चाहिए कि वो भाईचारा कायम रखें व गांवों में चल रहे विकास कार्याे पर अपनी पैनी नजर रखते हुए आपस में मिलकर विकास कराऐं। इस अवसर पर विनोद भाटी सरपंच नरहावली, निरौत्तम सरपंच मौजपुर, बब्बल सरपंच देवली, प्रहृलाद सरपंच अटाली, निशांत सरपंच दयालपुर, अमर सिंह सरपंच माठूका, सरेन्द्र बोहरे सरपंच कौराली, निसार सरपंच खंदावली, नरेश सरपंच मच्छगर, सागर सरपंच कैली, अख्तर सरपंच अटेरना, मनोज सरपंच पन्हेडा खुर्द, ताराचन्द सरपंच शाहूपुरा खादर, ओमपाल शास्त्री ब्लॉक सदस्य गढखेडा, कप्तान भाटी उपाध्यक्ष ब्लॉक समीति, कष्ण सरपंच मलेरना, प्रेम सरपंच जाजरु, राजकुमार सरंपच महमदपुर, रमेश सरपंच जवां, रमेश सरपंच जुन्हैडा, राहुल सरपंच हीरापुर, योगेन्द्र सरपंच नरियाला, महेन्द्र सरपंच फतेहपुर बिल्लौच, कालू सरपंच छांयसा, ज्ञानचन्द, नरेश बिंसला, नेहपाल, वेद प्रकाश, कालूराम, ओमबीर, सुभाष, रामू छांयसा, राजू पन्हैडा,, चिन्टू जनौली, सैंकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।