काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (एमसी) प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड के इकलौते बेटे प्रकाश दहल का दिल का दौरा पड़ने के कारण आज निधन हो गया।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि प्रकाश को दिल का दौरा पड़ने के कारण थापाथली के नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तड़के चार बजे उनका निधन हो गया।
अस्पताल में मौजूद सीपीएन के प्रवक्ता पम्फा भूसाल ने बताया श्री प्रचंड के यहां पहुंचने के बाद अस्पताल की ओर से आधिकारिक घोषणा की जाएगी। श्री प्रचंड झापा से काठमांडू के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह आज एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। प्रकाश की बहन तथा भरतपुर की मेयर रेनू दहल भी काठमांडू के लिए रवाना हो गयी हैं। प्रचंड के परिवार में तीन बेटियां हैं।
प्रकाश सीपीएन के सचिवलालय में कार्यरत थे। उनकी दो पत्नियां तथा तीन बच्चे हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रकाश के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।