दिनेश जाला
सोनू सूद ने हाल ही में लेखक-निर्देशक कैलाश काशीनाथ पवार की पहली मराठी फिल्म तथा प्राजक्ता एंटरप्राइजेज और एआर एन्टरप्राइजेज की
‘सलमान सोसायटी’ का मुहूर्त क्लैप दिया चंद्रकांत पवार और रेखा सुरेंद्र जगताप सयुंक्त रूप से फिल्म
”सलमान सोसाइटी”निर्माण कर रहे है यह फिल्म पढ़ेगा इंडिया तो बेढेगा इंडिया’ इस टैगलाइन के साथ चलती है तथा फिल्म बाल शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रित है।
बड़े दिल वाले अभिनेता क्षेत्रीय भाषा फिल्मों को बढ़ावा देना पसंद करते हैं,फिल्म सलमान सोसायटी से बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुवात करने वाले निर्देशक कैलाश पवार ने अपनी फिल्म के लिए मुहूर्त क्लैप देने के लिए संपर्क किया जिसे सोनू ने तुरंत ही मान लिया और फिल्म को सपोर्ट दर्शया।सलमान सोसाइटी का पहला शेडूल मार्च के मध्य इस साल शुरू होने की संभावना है।
–