फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने युवा भाजपा नेता एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बिजेन्द नेहरा सागरपुर की जिला सचिव के पद पर नियुक्ति की है। श्री शर्मा ने सेक्टर-9 स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर नेहरा को नियुक्ति पत्र सौंपा। बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भटट्, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सहित समस्त पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।
