हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में लोगों ने लगाया जाम
फरीदाबाद। रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए युवक की उसके सहयोगियों द्वारा हत्या किए जाने के एक सप्ताह बीतने के बावजूद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में आज नाराज परिजनों ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर के नेतृत्व मेें लोगों ने पहले मोहना रोड पर यादव डेरी के पास व बाद में गुप्ता होटल चौक पर करीब डेढ घंटे तक जाम लगाए रखा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है, जिसके चलते आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडातत्व हावी है और कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। उन्होंने कहा कि आए दिन गोलियां चलना और हत्याएं, बलात्कार, लूट व झपटमार जैसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है परंतु पुलिस तो पुलिस जनता के जनप्रतिनिधि भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए कि कागजों में विकास की बातें करने की बजाए व शहर के लोगों को पहले सुरक्षित माहौल मुहैया करवाने क्योंकि आज व्यापारी, दुकानदार, उद्योगपति के साथ-साथ आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पिछले दिनों भी मोबाइल की दुकान पर बदमाशों द्वारा मारपीट करके लूटपाट की वारदात ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली कलई पूरी तरह से खोलकर दी है। रोजाना शहर में दुकानों के ताले टूट रहे है और चोरियां हो रही है और महिलाएं व युवतियों की सुरक्षा भी रामभरोसे है। इस दौरान उन्होंने मौके पर एसीपी क्राईम चेची व अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर अग्रसेन चौकी इंचार्ज पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर शव को नहर से खोज लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद करीब लोगों ने डेढ़ घण्टे बाद जाम खोला। गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के आर्यनगर निवासी राधेश्याम प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है, उसका बेटा गौरव 5 नवंबर रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। उसे घर से नवीन नामक युवक ले स्कूटी पर बिठाकर ले गया था। बाद में नवीन, विक्रम व प्रवीण ने गौरव की हत्या कर शव नहर में फैंक दिया। एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस शव को नहर से खोजने में नाकाम रही और आरोपियों के खिलाफ कोई मामला तक दर्ज नहीं किया। इसी को लेकर आज लोगों ने जाम लगा दिया।