काकामिगाहारा (जापान). कप्तान रानी , नवनीत कौर और नवजोत कौर के शानदार दो- दो गोलों की बदौलत भारतीय टीम ने सिंगापुर को शनिवार को 10-0 से रौंद कर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पूल ए के इस मैच में नवनीत कौर (3 और 41), रानी (15 और 18), लालरेमसियामी (18), दीप ग्रेस एक्का (25), नवजोत कौर (30 और 50), गुरजीत कौर (41) तथा सोनिका (45) ने गोल किये। भारत ने आधे समय तक 6-0 की बढ़त बना ली थी। एक अन्य मैच में चीन ने मलेशिया को रोमांचक मुक़ाबले में 5-4 से हराया।