फरीदाबाद। ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोडऩे वाले मंझावली पुल के लिए टेंडर जारी करने पर भाजपा खेडीकलां के अध्यक्ष मनोज वशिष्ठ व गांव नाचौली के सरपंच सुधीर नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का सेक्टर-28 स्थित निवास पर जाकर उनका मुुंह मीठा कराकर व बुक्के देकर आभार जताया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस पुल के बनने से जहां यूपी से फरीदाबाद व फरीदाबाद से यूपी आवागमन करना सुगम हो जाएगा वहीं इससे फरीदाबाद के औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पुल 16 माह में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा और इसे लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर मनोज वशिष्ठ ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जो वायदा लोकसभा क्षेत्र की जनता से किया था, उस वायदे पर खरा उतरते हुए उन्होनें जिले का भरपूर विकास कराया है। इस पुल को बनवाने के लिए क्षेत्र की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेंगी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र नागर, सिकरौना के सरपंच गुरुदत्त शर्मा, सतबीर नागर, रविन्द्र त्यागी, ओमदत्त शर्मा, ज्ञानेंद्र नागर आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।